चेन छिनतई करने वाले छह अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने सिंघौल थाना क्षेत्र में चेन छिनतई करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 12.50 ग्राम सोना, 1 इलेक्टॉनिक तराजू, 2 बाइक, 1 मास्टर चाभी एवं गैस सिलिंडर में लगा आभूषण गलाने का मशीन बरामद किया गया है.
बेगूसराय. पुलिस ने सिंघौल थाना क्षेत्र में चेन छिनतई करने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 12.50 ग्राम सोना, 1 इलेक्टॉनिक तराजू, 2 बाइक, 1 मास्टर चाभी एवं गैस सिलिंडर में लगा आभूषण गलाने का मशीन बरामद किया गया है. यह जानकारी गुरुवार की शाम आयोजित प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने दी. डीएसपी ने बताया कि 22 जुलाई शाम उलाव के रास्ते सिंघौल जाने के दौरान ऑटो वेयर हाउस से आगे जाने पर बाइक पर सवार बोलबम का कपड़ा पहने 2 अपराधी शिक्षिका रश्मि कुमारी के गले से सोना का चेन झपट्टा मारकर भाग गए थे. जानकारी मिलते ही सिंघौल थाना की पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई. इसी बीच 6 अगस्त को लक्ष्मी कुमारी नाम की महिला दोपहर करीब 3:00 अपनी बच्ची को इंजेक्शन दिला कर सदर अस्पताल से इ-रिक्शा से अपने घर लौट रही थी तो हरपुर ढ़ाला एवं अंग्रजी ढ़ाला के बीच एनएच-31 पर स्पेलेंडर बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने झपट्टा मारकर गले से सोने का 2 चकती छिनकर भाग गए.इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एक्टिव हो गई. घटना के बाद अंग्रेजी ढ़ाला के समीप स्थित पेट्रोल पंप एवं अन्य कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. जिसमें 2 बाइक पर सवार 4 अपराधी दिख रहे थे. बाइक के नंबर के आधार पर उसके गाड़ी मालिक के घर कमरूदीनपुर में छापेमारी की गई. जिसमें अनुराग कुमार, अमित कुमार एवं परमजीत कुमार को पकड़ा गया. इनके पास से 1 बाइक बरामद किया गया. इनपुट के आधार पर घटना में शामिल सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले अजीत कुमार को उसके घर से पकड़ा गया. जिसमें घटना के दौरान प्रयुक्त बोल बम का कपड़ा भी उसके घर से बरामद हुआ. इनकी निशानदेही पर डुमरी के ही बजरंगी महतों को उसके घर से पकड़ा गया. तलाशी में उसके घर से 1 काले रंग का चोरी का ग्लैमर बाइक एवं 1 मास्टर चाभी बरामद हुआ. पूछताछ में इन लोगों ने बताया की बराबर छिनतई करते हैं एवं छिने गए सोने का ज्वेलरी को एक सोनार को बेच देते थे. इन दोनों के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम डुमरी से ही सोनार चंदन कुमार को पकड़ा गया. इसके बाद कर्पूरी स्थान के समीप नौरंगा के पास सोनार के दुकान पर से अपराधियों द्वारा छिनतई कर बेचे गए सोने का 1 चेन एवं सोने का 2 चकती बरामद किया गया. दुकानदार ने अपराधियों द्वारा छिनकर लाए गए सोने को आधे दाम पर खरीदने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. सभी बदमाशों ने बराबर कहीं न कहीं छिनतई करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. असदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में बनी इस टीम में सिंघौल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार सिंह, पुअनि राहुल राय एवं सज्जाद अली तथा सअनि अभिषेक कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
