आलोकधाम परोरा में श्रावणी मेले का हुआ शुभारंभ
प्रखंड क्षेत्र के आलोक धाम परोरा में श्रावणी मेला का शुभारंभ हुआ. लोजपा आर नेता सुरेंद्र विवेक ने शुक्रवार को फीता काटकर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया.
साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के आलोक धाम परोरा में श्रावणी मेला का शुभारंभ हुआ. लोजपा आर नेता सुरेंद्र विवेक ने शुक्रवार को फीता काटकर श्रावणी मेला का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सावन का माह शिव भक्तों के लिए महत्वपूर्ण है. इस पवित्र माह में हजारों शिव भक्त आलोक धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धा और आस्था भाव से पहुंचते हैं और पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगते हैं. श्रावणी मेला को लेकर आलोक धाम मंदिर निर्माण कमेटी के साथ साथ ग्रामीण पूरे माह समर्पित भाव से शिव भक्तों की सहायता में लगे रहते हैं. जबकि मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि आलोक धाम मंदिर के समीप मां चंडिका मंदिर होने के कारण सावन माह के प्रत्येक दिन दोनों मंदिरों में प्रखंड एवं प्रखंड क्षेत्र से बाहर से श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, जबकि सोमवारी के दिन अप्रत्याशित भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता के लिए दर्जनों कार्यकर्ता,सुरक्षा कर्मी और मेडिकल की सुविधा रहती है. मौके पर उत्तम सिंह, शंभु सिंह, विपिन सिंह, अरविंद सिंह, रणवीर सिंह, गोरेलाल पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
