चेरियाबरियारपुर में विशाल पेड़ गिरने से एसएच-55 जाम

वर्षा के दौरान बिक्रमपुर गांव में पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को एसएच-55 पर एक विशाल जलेबी का पेड़ गिर गया.

By MANISH KUMAR | September 16, 2025 9:35 PM

चेरियाबरियारपुर. वर्षा के दौरान बिक्रमपुर गांव में पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को एसएच-55 पर एक विशाल जलेबी का पेड़ गिर गया. इस पेड़ के गिरने से आवागमन बिल्कुल ठप हो गया. आसपास के ग्रामीणों नें बताया कि साढ़े चार बजे के आसपास हो रही वर्षा के बीच विशाल जलेबी का पेड़ तेज आवाज के साथ सड़क पर गिर पड़ा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी राहगीर अथवा गाड़ी इसकी चपेट में नहीं आया. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क जाम होने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. सूचना पर थाने से एएसआई धीरज कुमार ने वहां पहुंच कर वनकर्मियों से संपर्क कर मज़दूरों को बुलवाया तब जाकर पेड़ को काट कर हटाया गया. इसके बाद करीब ढाई घंटे तक रहा जाम खत्म हुआ. इस बीच क्षेत्र की बिजली भी कटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है