दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग जख्मी, 16 लोग नामजद

गढ़पुरा चौक के समीप शनिवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.

By MANISH KUMAR | October 5, 2025 9:34 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा चौक के समीप शनिवार शाम दो पक्षों के बीच मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गढ़पुरा चौक निवासी रामबदन महतो का पुत्र रामकुमार महतों ने आवेदन दिया है जिसमें बताया है कि हम सामान लाने के लिए घर से निकले थे इस बीच घात लगाये कुछ लोगों ने मेरे ऊपर लाठी डंडे एवं विभिन्न तरह से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला सुनकर मेरा भतीजा आकाश कुमार बीच बचाव में पहुंचा तो सभी ने मारपीट कर उसका भी सिर फोड़ दिया. बताया गया कि विजय महतो उर्फ लैला, प्रदीप महतो, संजय महतो तीनों का पिता स्व तारकेश्वर महतो, विजय महतो का पुत्र रोशन महतो एवं बबलू महतो, पत्नी चंद्रकला देवी, प्रदीप महतो की पत्नी आला देवी, रमेश महतो, मंजू देवी, राजेश महतो, नरेश महतों एवं पत्नी रेणु देवी, विक्रम महतो पिता स्वर्गीय रामसागर महतो, रामरतन महतो पिता रामनंदन महतो, राजीव महतो पति राम प्रीत महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है