Begusarai News :सोनपुर मंडल में चेन पुलिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, सात व्यक्ति गिरफ्तार

पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की समयपालन सुनिश्चित करने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 26, 2025 10:50 PM

बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे सोनपुर मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों की समयपालन सुनिश्चित करने को लेकर लगातार विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में 25 अगस्त 2025 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन निगरानी अभियान के दौरान अलार्म चैन पुलिंग के सात मामलों में सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में बेगूसराय यार्ड से 13228 अप ट्रेन में एक, मानसी स्टेशन पर 12568 अप व 15667 ट्रेन में तीन, हाजीपुर में 15204 अप ट्रेन से एक, मुजफ्फरपुर यार्ड में 15204 अप से एक और बछवाड़ा यार्ड में 15231 अप ट्रेन से एक व्यक्ति शामिल है. सभी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की गयी है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि चैन पुलिंग केवल आपातकालीन स्थिति में ही किया जाना चाहिए. बिना कारण चैन खींचना न सिर्फ दंडनीय अपराध है, बल्कि इससे ट्रेन लेट होती है, अन्य यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा पर भी खतरा उत्पन्न होता है. सोनपुर मंडल ने स्पष्ट किया है कि ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए नियमित चेकिंग और विशेष अभियान लगातार जारी रहेंगे. रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और समयबद्ध यात्रा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इस दिशा में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है