पांचवीं पुण्यतिथि पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा को किया गया याद
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा का पांचवीं पूण्य तिथि मनाय गयी .इस अवसर पर जिला वकील संघ द्वारा दिवंगत अधिवक्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी .
बेगूसराय. वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा का पांचवीं पूण्य तिथि मनाय गयी .इस अवसर पर जिला वकील संघ द्वारा दिवंगत अधिवक्ता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी . जिला वकील संघ के अध्यक्ष ध्रूव कुमार तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने प्रभाकर प्रसाद के अवदानों पर चर्चा करते हुए कहा कि वो एक विद्वान अधिवक्ता थे तथा जूनियर अधिवक्ताओं के मार्गदर्शक थे. वरिष्ठ अधिवक्ता वशिष्ठ कुमार अम्बष्ठा तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार सिन्हा ने उन्हे याद करते हुए कहा कि प्रभाकर बाबू ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के पद को भी बखूबी निभाया. इस अवसर पर स्टेट बार कॉन्सिल सदस्य संजीव कुमार,लोक अभियोजक संतोष कुमार सिन्हा, शशि भूषण सिंह, अरविंद कुमार सिन्हा, भारत भूषण मिश्रा, पंकज कुमार सिन्हा, दीपक सिन्हा, रामानुज ईश्वर, रामप्रमोद सिंह सहित दर्जनो अधिवकितागण ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
