Begusarai News : मीडिया की भूमिका पर हुई संगोष्ठी व होली मिलन
बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दशरथपुर परिसर में पत्रकार संघ द्वारा 'वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका' विषय पर संगोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष रविशंकर गुड्डू ने की.
मंसूरचक. बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दशरथपुर परिसर में पत्रकार संघ द्वारा ””वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका”” विषय पर संगोष्ठी सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष रविशंकर गुड्डू ने की. मंच संचालन प्रख्यात कवि प्रफुल्ल मिश्रा, पत्रकार पंकज कुमार झा ने किया. स्वागत भाषण पत्रकार पंकज कुमार झा ने किया. आये हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान की प्रस्तुति चर्चित लोकगीत गायिका प्रीति प्रिया ने किया. समारोह का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, बीडीओ सुभाष कुमार, सीओ सुजीत कुमार, भाकपा के शीर्ष नेता सत्यनारायण महतो, मध्य विद्यालय नौला गढ़ के प्रधानाध्यापक रामनरेश चौधरी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छबीलापुर के प्रधानाध्यापक डीडीओ सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता प्रभाकर कुमार राय, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामसेवक महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने दीप जलाकर किया. अतिथियों का सम्मान पत्रकार रीतेश रंजन, मुकेश कुमार चौधरी, अमीत कुमार, मो कादिर, रीतेश कुमार झा, आशीषभूषण दत्त झा ने बारी-बारी से मिथिला के परंपरागत सम्मान से सम्मानित किया.
समारोह को मुख्य अतिथि एसडीओ राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज से लेकर देश स्तर पर मीडिया की भूमिका अहम होती है. डीएसपी डॉ रवींद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि मंसूरचक के लोग काफी शांतिप्रिय हैं. उन्होंने होली गीत “होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा…की प्रस्तुति से उपस्थित लोग झूमने को विवश हो गये. मौके पर विख्यात साहित्यकार सह रचनाकार भगवान प्रसाद सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों की भूमिका आज के दौर में पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण हो गयी है. उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता सिर्फ सच को सामने लाने की लड़ाई नहीं रही, बल्कि यह सत्ता और पूंजी के दबाव से जूझने की जंग बन चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
