विद्यालय में गंदगी देखकर एसडीएम ने एचएम को लगायी फटकार
तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर का औचक निरीक्षण किया.
तेघड़ा. तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय दनियालपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की अवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में मात्र तीन कमरे ही उपलब्ध हैं, जो बच्चों की संख्या और शैक्षणिक आवश्यकता की तुलना में अपर्याप्त है. इस पर एसडीएम तेघड़ा ने विद्यालय की खाली जगहों का उपयोग करते हुए नए वर्ग कक्ष निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, उपस्थिति एवं पुस्तक वितरण की स्थिति की समीक्षा की और बच्चों के उत्तरों से संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रेरित किया. विद्यालय परिसर में शौचालय की सफाई व्यवस्था अत्यंत दयनीय पायी गयी. इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी और स्पष्ट कहा विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है, यहां स्वच्छता सर्वोपरि है. बच्चों के स्वास्थ्य और स्वाभाविक विकास के लिए स्वच्छ वातावरण अनिवार्य है. इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसडीएम तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा विद्यालयों की भौतिक स्थिति, स्वच्छता एवं शैक्षणिक गुणवत्ता पर निगरानी आवश्यक है. यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों को एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं प्रेरणादायक वातावरण मिले. तेघड़ा अनुमंडल प्रशासन शिक्षा और लोकतंत्र दोनों क्षेत्रों में सजगता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है. यह निरीक्षण न केवल चुनावी तैयारी का हिस्सा था, बल्कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सकारात्मक पहल भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
