एसडीओ ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ की बैठक

अनुमंडल क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है.इसको लेकर आपत्ति दावे के आवेदन लिए जा रहे हैं.

By MANISH KUMAR | August 21, 2025 9:49 PM

बखरी. अनुमंडल क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जारी है.इसको लेकर आपत्ति दावे के आवेदन लिए जा रहे हैं. इस बीच निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव द्वारा गुरुवार को राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान एसडीएम ने पुनरीक्षण कार्य में और तेजी लाने की बात कही गयी. उन्होंने दलीय प्रतिनिधियों से कहा कि सभी बीएलए विधानसभा के सभी बूथों के बीएलओ से समन्वय स्थापित कर काम करें. जिससे की निर्धारित अवधि के भीतर पुनरीक्षण कार्य को संपन्न किया जा सके. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर विपत्र जमा नहीं करने वाले मतदाताओं की सूची चिपका दी गयी है. मतदाता उसे देखकर दावा आपत्ति कर रहे है, साथ ही वैसे मतदाता जिनका नाम प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं हैं, वे भी आवेदन दे सकते हैं. इस मौके पर प्रतिनियुक्त शिक्षक रुद्रनायण प्रसाद दिनकर, कौशल कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय, कामनी कंचन, कुमारी संगीता राय,कुमार निशांत वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है