एसडीओ ने मतदाता जागरूकता इवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को किया रवाना

तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को विधिवत हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया.

By MANISH KUMAR | August 20, 2025 9:19 PM

तेघड़ा. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ईवीएम डेमोंसट्रेशन वैन को विधिवत हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया. यह वैन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम बेगूसराय के निर्देशानुसार मतदाताओं के बीच भेजी गयी है. इवीएम डेमोंसट्रेशन वैन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाना और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम और भय को दूर करना है. इस वैन के माध्यम से लोगों को यह समझाया जायेगा कि इवीएम पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और विश्वसनीय मशीन है. जिसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या कंट्रोलिंग संभव नहीं है. वैन ग्रामीण क्षेत्रों, टोला-मोहल्लों और उन स्थानों पर विशेष रूप से जाएगी, जहां पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था. वहां मतदाताओं को ईवीएम के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके. इस वैन में लगी ईवीएम मशीन पर कोई भी मतदाता स्वयं जाकर बटन दबाकर अपना वोट डालने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. इससे उन्हें मतदान प्रक्रिया की स्पष्ट जानकारी होगी और मतदान दिवस पर निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने कहा किमतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा कर्तव्य भी है. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय और दबाव के मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इवीएम मशीन पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित है, इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है. अतः सभी मतदाता निडर होकर मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा श्री राकेश कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी ओनाम कुमारी सहित निर्वाचन कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे. सभी ने संयुक्त रूप से मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और जागरूकता अभियान में सहयोग करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है