तेघड़ा एसडीओ ने लाभुकों के बीच बांटे आयुष्मान व जॉब कार्ड

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत तेघड़ा प्रखंड में आयोजित विशेष विकास शिविर का अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया.

By MANISH KUMAR | April 19, 2025 10:40 PM

तेघड़ा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत तेघड़ा प्रखंड में आयोजित विशेष विकास शिविर का अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लाभुकों के बीच आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण भी किया. एसडीओ तेघड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे.

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का हुआ आयोजन

ऐसे शिविरों के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर उतारना और जरूरतमंदों तक उनका सीधा लाभ पहुंचाना ही प्रशासन की प्राथमिकता है. निरीक्षण के दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जाना. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर में कोई भी लाभुक योजनाओं से वंचित न रह जाए और पूरी पारदर्शिता बरती जाए. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेघड़ा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है