अनुसाशन का पाठ पढ़ाता है स्काउट एंड गाइड संस्था : डॉ भगत
अनुशासन पाठ पढ़ाता है स्काउट एंड गाइड संस्था. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है.
बरौनी. अनुशासन पाठ पढ़ाता है स्काउट एंड गाइड संस्था. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म है. उक्त बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय हाजीपुर के तत्वावधान में जिला संघ गढ़हरा में आयोजित वयस्क लीडर ट्रेनिंग कोर्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ कमल कुमार भगत ने कही. उन्होंने ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सामाजिक कुरीतियों को हुए दूर करते हुए समाज सेवा के साथ अनुशासित जीवन यापन का गुर सिखाती है स्काउट एंड गाइड संस्था. बताते चलें कि 17 अगस्त से 23 अगस्त 25 तक चलने वाली इस कोर्स में पूरे इसीआर के छह जिला संघों में गढ़हरा, समस्तीपुर, सोनपुर, डीडीयू, धनबाद के अलावा दानापुर मंडल के वयस्क लीडर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. जिला सचिव जीवानंद मिश्र ने बताया कि यह कोर्स हाजीपुर के मुख्य राज्य आयुक्त सह पीएफए नीरज वर्मा एवं सहायक राज्य सचिव प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित की जा रही है. जिसमें रोवर लीडर बेसिक कोर्स, स्काउट मास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स तथा कब मास्टर बेसिक एवं एडवांस कोर्स का पूर्ण रूप से आवासीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण देनेवाले लीडर में पूर्व मध्य रेल से सहायक राज्य आयुक्त लक्ष्मी कुमार सिंह, प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष तिवारी, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट नीरज चंद्र मिश्र, नॉर्थन रेलवे के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट हरजिंदर सिंह, हरियाणा से विजेंद्र कुमार एवं महावीर प्रसाद पूर्व रेलवे के आसनसोल से रमेश रजक तथा पूर्वोत्तर रेलवे से राजकुमार ठाकुर के अलावे इस्ट सेंट्रल रेलवे से मनीष कुमार, विपिन कुमार पांडे, जीवानंद मिश्र, शशिकांत, महेश दश, प्रज्ज्वल भट्टाचार्य, चंदन कुमार, प्रांजल, संजय कुमार के अलावे 120 सदस्य भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
