साइड नहीं देने पर स्काॅर्पियो सवार युवक ने गढ़पुरा बाजार में की फायरिंग, मारपीट
शाम ढलते ही गढ़पुरा बाजार में स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के वट से एक युवक के साथ मारपीट किया एवं हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया.
गढ़पुरा. शाम ढलते ही गढ़पुरा बाजार में स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के वट से एक युवक के साथ मारपीट किया एवं हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया. घटना शनिवार संध्या करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया गया कि गढ़पुरा बाजार से खरीदारी करने के बाद गढबरकुरबा निवासी सोगारथ यादव अपने बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच पीछे से एक स्कॉर्पियो हॉर्न बजाकर साइड मांग रहा था. इस बीच सोगारथ यादव ने कहा कि इतना हॉर्न क्यों बजाते हो जगह मिलेगा तभी तो साइड देंगे. इसी से तमतमाए एक युवक मारवाड़ी धर्मशाला के समीप स्कॉर्पियो से उतरा और सोगारथ यादव को गाली गलौज करते हुए पिस्तौल के वट से मारपीट किया एवं दो दुकान बाद मछली दुकान के समीप एक हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ी में बैठकर सभी गढ़पुरा चौक की तरफ भाग निकला. घटना के बाद सोगारथ यादव ने शोर भी मचाया था. मारपीट की घटना में सोगारथ यादव का सर फट गया था. इधर कुछ लोगों ने बताया कि गोली चलने के बाद टायर फटने की आवाज जैसी लगी थी. इसलिए जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी अपराधी भाग निकला. इधर गढ़पुरा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. इस आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
