Begusarai News : एनएच-28 पर स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, युवक घायल
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत अंतर्गत एनएच-28 पर सोमवार को दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव निवासी अरविंद तांती के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत अंतर्गत एनएच-28 पर सोमवार को दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा गांव निवासी अरविंद तांती के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जैसे ही फतेहा गांव के पास मुड़ने लगी, पीछे से आ रही बाइक तेज रफ्तार में आकर स्कॉर्पियो से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक बाइक समेत सड़क किनारे डिवाइडर के पास जा गिरा. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और तत्काल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया. वहीं, स्कॉर्पियो चालक दुर्घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
