सेवा पर्व के तहत स्कूली बच्चों ने घाघरा उच्च विद्यालय में किया पौधारोपण

प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा में वन विभाग ने सेवा पर्व के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की है

By MANISH KUMAR | September 18, 2025 9:40 PM

बखरी. प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा में वन विभाग ने सेवा पर्व के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की है.गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वनपाल सूरज कुमार साह और बीइओ रामाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया. वहीं बच्चों को संबोधित करते हुए वनपाल ने कहा सेवा पर्व एक पेड़ मां के नाम अभियान एक भावनात्मक पर्यावरणीय सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहल है. जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मातृत्व के प्रति सम्मान एवं कृतिज्ञता व्यक्त करता है.जबकि बीईओ ने कहा कि यह अभियान बच्चों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाते हुए उसकी देखभाल करने और मां की तरह पेड़ की सेवा करने को प्रेरित करता है.जिस तरह मां निस्वार्थ प्रेम देती है, ठीक उसी तरह पेड़ भी लोगों को निस्वार्थ ठंडक एवं छाया प्रदान करती है. वनरक्षी नीरज कुमार ने बच्चों से भी एक पेड़ मां के नाम लगाकर पेड़ की रक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है.इस दौरान विद्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया गया.साथ ही बच्चों को भी एक-एक पौधा उपलब्ध कराया गया.मौके पर वनरक्षी सौरव कुमार,अमरजीत कुमार,प्रधानाध्यापक, शिक्षक बसंत कुमार,राजू प्रसाद, रूपेश कुमार सहित विद्यालय परिवार उपस्थित हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है