स्कूल की छात्राओं के बीच किया गया सेनेटरी पैड का वितरण
प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया.
नावकोठी. प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. अपग्रेड प्लस टू स्कूल अकहा ररिऔना में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सरोज कुमार महतो ने की. इस बीच लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. शिक्षिका समर शिरीन और इंदु कुमारी ने बालिकाओं को खुद की स्वच्छता पर बल देते हुए मासिक धर्म को सुरक्षित देखभाल करने को कहा. लड़कियों में होने वाले आंतरिक परिवर्तन,शारीरिक परिवर्तन एवं पीरियड के आने पर घबराना और संकोच नहीं करना चाहिए. मासिक चक्र के आगमन पर हमें शारीरिक स्वच्छता, सुरक्षित पैड के इस्तेमाल पर जोर दिया. स्कूल में अध्ययनरत लड़कियों के पैड के सुरक्षित उपयोग एवं निबटान के लिए विद्यालय परिसर में उच्च विद्यालय भर्रा बेगूसराय के हेडमास्टर डाॅ पंकज यादव के सौजन्य से विद्यालय में सेनेटरी पैड मशीन लगाया गया तथा एक हजार सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराया गया. विद्यालय के बालिकाओं के बीच उक्त सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. सेनेटरी पैड पाकर लड़कियां खुशी का इजहार किया. मौके पर दीक्षा श्रीवास्तव, सरिता कुमारी शिक्षिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
