उपचुनाव में बभनगामा के सरपंच पद पर सच्चिदानंद जीते

बरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत में हुए उपचुनाव के परिणाम की मतगणना शुक्रवार को नीरज भवन के सभागार में हुई, जिसमें सच्चिदानंद झा ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है.

By MANISH KUMAR | July 11, 2025 10:21 PM

बीहट. बरौनी प्रखंड के बभनगामा पंचायत में हुए उपचुनाव के परिणाम की मतगणना शुक्रवार को नीरज भवन के सभागार में हुई, जिसमें सच्चिदानंद झा ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है. इस सीट पर उपचुनाव नौ जुलाई को हुआ था. जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि चुनाव मैदान में दो उम्मीदवार थे. जिसमें सच्चिदानंद झा ने इफ्तेखार आलम को पराजित किया. सच्चिदानंद झा को सर्वाधिक 2513 मत मिले और इफ्तेखार आलम 2008 मत प्राप्त हुआ. इस तरह सच्चिदानंद झा ने 505 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को पराजित कर दिया. जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी कि माहौल छा गया और रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी. वहीं विजयी प्रत्याशी को उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सिमरिया-एक पंचायत के वार्ड- पांच की भगवान देवी और महना पंचायत के वार्ड- पांच के महेश सिंह पंच पद पर निर्विरोध घोषित किये गये हैं.

रघुनाथपुर बरारी पंचायत की सरपंच बनीं पिंकी देवी

साहेबपुरकमाल. रघुनाथपुर बरारी पंचायत के सरपंच पद के एक मात्र महिला प्रत्याशी पिंकी देवी ने उप चुनाव में जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. सरपंच पद के सात पुरुष उम्मीदवार को हराकर सरपंच पद पर जीत मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. समर्थकों ने फूल माला से सजी हुई खुली जीप से निर्वाचित सरपंच को ग्राम पंचायत ले गया जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. शुक्रवार को प्रखंड सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए मतगणना में हीरा टोल निवासी बीरबल यादव की पत्नी पिंकी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीनगर निवासी देवानंद यादव को 221 मतों के अंतर से हराकर सरपंच पद पर कब्जा जमाया. जीत के बाद प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रवि सिन्हा ने प्रमाण पत्र दिया. मतगणना में पिंकी देवी को 942 मत प्राप्त हुए जबकि पूर्व सरपंच देवा नंद यादव को 721 मत मिले. वहीं संदलपुर वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद पर राकेश कुमार को विजयी घोषित किया गया.उपचुनाव में राकेश कुमार को कुल 188 मत प्राप्त हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश कुमार को 160 मत हासिल हुई. इसी तरह सनहा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए हुए उप चुनाव में टूसा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूबी देवी को 20 मतों के अंतर से हराकर पंच बनी. मतगणना में टुसा देवी को कुल 207 मत प्राप्त हुए, जबकि रूबी देवी को 187 मत हासिल हुआ.

हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच पद पर अर्जुन पासवान विजयी

नावकोठी. हसनपुर बागर पंचायत में सरपंच पद पर अर्जुन पासवान विजयी हुए. उन्होंने रामाश्रय पासवान पूर्व सरपंच को 1474 मतों से पराजित किया. शुक्रवार को किसान भवन में हुई मतगणना में अर्जुन पासवान को 2854 मत मिले जबकि रामाश्रय पासवान को 1380 मत प्राप्त हुए.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. यह पद सरपंच राजेन्द्र चौधरी की मृत्यु के बाद खाली था.वहीं इसी पंचायत में वार्ड संख्या- 04 में ग्राम कचहरी सदस्य के रिक्त पद पर भी चुनाव हुआ. इसमें अब्दुस्सलाम 46 मतों से विजयी घोषित किये गये. अब्दुस्सलाम को 198 मत मिले, वहीं मो मुमताज को 152 मत मिले.

सावित्री देवी बनीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर में शुक्रवार को हुए पंचायत उप चुनाव की मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद से पंचायत के दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की पत्नी सावित्री देवी विजयी घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी व पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र सुमन सौरभ को 441 मतों से पराजित किया. सावित्री देवी को कुल 1598 मत मिले, जबकि सुमन सौरभ को 1157 मत मिला. इस पंचायत से मुखिया पद के अन्य प्रत्याशी व पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो को कुल 922 एवं विजय कुमार को 290 मत मिला. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से जुड़े खोदावंदपुर पंचायत समिति सदस्य प्रा.नि.क्षेत्र संख्या- 06 से पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो की पुत्रवधू वीणा कुमारी महतो निर्वाचित घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी कंचन कुमारी को 580 मतों से पराजित किया. वीणा कुमारी महतो को कुल 1484 वोट मिले, जबकि कंचन कुमारी को कुल 904 मत मिला. इस पद के अन्य प्रत्याशियों शोभा कुमारी को 735, संगीता कुमारी को 468 एवं रेखा देवी को 376 मत मिले. वहीं सागी पंचायत के वार्ड 7 में पंच पद के लिए सुनीता देवी निर्वाचित घोषित हुई. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी चंदा देवी को 74 मतों से हराया. सुनीता देवी को कुल 159 तथा चंदा देवी को कुल 85 मत मिले. दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 में वार्ड सदस्य पद के लिए शंभू ठाकुर विजयी घोषित किए गये. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी संदीप शर्मा को मात्र 5 मतों से पराजित किया. शंभू ठाकुर को कुल 189 एवं संदीप शर्मा को कुल 184 मत मिला. विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. बताते चलें कि विगत 09 जुलाई को हुए पंचायत उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी. विजयी घोषित मुखिया सावित्री देवी व पंचायत समिति सदस्य वीणा कुमारी महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया.

सैदपुर ऐमा पंचायत के वार्ड आठ में विपु साह जीते

मटिहानी. मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर ऐमा पंचायत वार्ड नंबर आठ में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव नौ जुलाई को हुई थी, जिसका मतगणना प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में शुक्रवार को कारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. जिसमें वार्ड सदस्य के प्रत्याशी विपु साह को 221 मत मिला वही उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार पासवान को 159 मत प्राप्त हुए, विपु साह ने अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार पासवान को 61 महतो से पराजित कर विजयी हुए. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि सैदपुर ऐमा पंचायत वार्ड नंबर 08 के वार्ड पद के लिए मतगणना सामुदायिक भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. कुल 712 मतदाताओं में से 380 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया जिसमें विपु साह को 221 मत प्राप्त हुए. वहीं उनके प्रतिद्वंदी राजकुमार पासवान को 159 वोट प्राप्त हुए. विपुल साह 61 वोट से विजयी घोषित हुए. विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र भी दिया गया.

बखरी में वार्ड सदस्य पद पर अनवरी खातून ने 68 मतों से मकीना को किया पराजित

बखरी. प्रखंड के घाघरा पंचायत में वार्ड सदस्य के मात्र एक पद के लिए पंचायत उपचुनाव की मतगणना संपन्न हुई. जिसमें घाघड़ा पंचायत के वार्ड 11 से अनवरी खातून ने 202 मत प्राप्त कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मकीना को 68 मतों से पराजित किया.वहीं शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ महेश चंद्र ने बताया कि कुल 790 मतदाताओं वाले इस वार्ड में 418 मत पड़े थे.जिनमें से अनवरी मिले 202,मकीना खातून को 134 व सबीला खातून को 82 मत प्राप्त हुए.इस तरह अनवरी खातून को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मकीना को 68 मतों से पराजित किया. मौके पर बीपीआरओ कुमार सानू, वरीय लिपिक संजीव कुमार, पंचायत सचिव मो सादिक, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. बताते चलें कि बखरी प्रखंड में पंच के पांच और वार्ड सदस्य के एक पद के लिए उपचुनाव होना था. लेकिन सिर्फ वार्ड सदस्य के एक पद के लिए ही उपचुनाव हुआ. वहीं पंच के पांच में से चार पदों पर एक उम्मीदवार होने के कारण पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे. जबकि एक पद के लिए किसी ने नामांकन नहीं कराया और वह खाली रह गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है