विधानसभा चुनाव को लेकर पर सजग हुई आरपीएफ की टीम, शराब बरामद
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ़ व उत्पाद विभाग की संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन समय कार्यवाई की गयी.
बेगूसराय. आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ़ व उत्पाद विभाग की संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन समय कार्यवाई की गयी. संयुक्त रूप से आने जाने वाली गाड़ियों में तथा स्टेशन पर संदिग्ध सामानों और संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया. इसी क्रम में स्टेशन के पश्चिमी छोर पर यात्रियों के बैठनेवाला सीट के पास एक ब्लू कलर का पिट्ठू बैग रखा हुआ मिला. आवाज देने के बाद भी इसका कोई दावेदार सामने नहीं आया. चेक करने पर 06 बोतल सिग्नेचर एवं 4 बोतल बलंडर मिला बरामद हुआ. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वहीं कार्यवाई के दौरान संजय कुमार सहनी, उप- निरीक्षक, आरपीएफ, आरक्षी अभय कुमार आरपीएफ, नवीन कुमार उप-निरीक्षक उत्पाद विभाग समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
