घर से भागे तीन बच्चों को आरपीएफ ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
ऑपरेशन "अमानत " के तहत आरपीएफ बेगूसराय ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए तीन नाबालिग बच्चों को घर से भागने के दौरान स्टेशन पर बरामद कर उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है.
बेगूसराय. ऑपरेशन “अमानत ” के तहत आरपीएफ बेगूसराय ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए तीन नाबालिग बच्चों को घर से भागने के दौरान स्टेशन पर बरामद कर उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है. बेगूसराय स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक श्रीनिवास कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि तीन बच्चे घर से भागकर स्टेशन पर पहुंचे हैं. तत्पश्चात तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को खोजा गया और उन्हें आरपीएफ थाना बेगूसराय लाया गया. आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों के परिजनों को उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दी. बरामद बच्चों में विष्णु कुमार, उम्र 16 वर्ष, पिता-दिलीप शाह, सहरसा निवासी, शुभम कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता-चंद्र किशोर शाह व सुमित कुमार, उम्र 14 वर्ष, पिता-संजय शाह, माता-नीतू देवी शामिल हैं.
बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को किया गया सुपुर्द
सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक आरपीएफ थाना बेगूसराय पहुंचे. वहीं आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी बाल कल्याण समिति बेगूसराय को भी दी गयी. समिति के निर्देशानुसार बच्चों को उनके परिजनों के समक्ष काउंसिलिंग किया गया. जिसके बाद उन्हें सुरक्षित रूप से उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और विशेषकर नाबालिग बच्चों की सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
