आरपीएफ डीजी ने 11वीं आरपीएसएफ मुख्यालय सह ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन
रविवार की सुबह महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल मनोज यादव ने 11वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल गढ़हरा बरौनी के नवनिर्मित बटालियन का उद्घाटन किया.
बरौनी. रविवार की सुबह महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल मनोज यादव ने 11वीं बटालियन रेलवे सुरक्षा विशेष बल गढ़हरा बरौनी के नवनिर्मित बटालियन का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पूर्व महानिदेशक को बटालियन परिसर में सम्मान गार्ड के शस्त्र बल के सदस्यों द्वारा उन्हें सलामी दी गई. इसपर उद्घाटन के पश्चात सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें बल सदस्यों की परिवेदनाओं को महानिदेशक ने सुना. मौके पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा विशेष बल रेलवे बोर्ड, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर, मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर, वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर, वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त दीनदयाल उपाध्याय, वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त धनबाद, मंडल सुरक्षा आयुक्त समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर एवं अन्य की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मौजूद थे. रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कुशल निर्देशन में मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर सह कमांडेंट के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ. वहीं डीजी आरपीएफ के आगमन को लेकर बरौनी स्टेशन से लेकर गढ़हरा आरपीएसएफ 11 वीं बटालियन परिसर तक चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे. बताते चलें कि लगभग साढ़े दस बजे सुबह डीजी आरपीएफ अपने आला अधिकारी के साथ विशेष ट्रेन से बरौनी जंक्शन उतरे और वहां से सड़क मार्ग से पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 11 वीं आरपीएसएफ बटालियन गढ़हरा बरौनी पहुंचे. इस दौरान फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल सिविल एरिया बस स्टैंड में तैनात थी.
2005 में आरपीएसएफ 11वीं बटालियन मुख्यालय की हुई थी स्थापना
जानकारों के मुताबिक 2005 के आसपास गढ़हरा में 11वीं आरपीएएफ बटालियन मुख्यालय की स्थापना हुई थी. लगभग 19 साल बाद नवनिर्मित 11वीं आरपीएसएफ बटालियन मुख्यालय का उद्घाटन हो रहा है. आरपीएसएफ मुख्यालय निर्माण कार्य में रेलवे ने लगभग 50 करोड़ के आसपास खर्च किया है. यह बैरक स्थानीय स्तर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार भी उत्पन्न करेगा. दूसरे फेज में बहुत जल्द ही इस कैंपस में स्वीमिंग पुल, ऑडिटोरियम, कम्प्यूटर रेंज आदि अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा यह मुख्यालय. वर्तमान में इस मुख्यालय के अंदर 146 से अधिक परिवार के रहने की उत्तम ( क्वार्टर) व्यवस्था है. जानकारों के मुताबिक पूर्व में 19 फरवरी 2024 को धार्मिक अनुष्ठान कर आरपीएसएफ का बटालियन विभागीय आदेश से स्थानांतरित किया गया था. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसका उद्घाटन होना बांकी था. इससे पूर्व गढ़हरा छह नंबर ढाला के पास स्थित पूर्व आरपीएसएफ बैरक को गढ़हरा रेलवे स्टेशन के पास स्थानांतरित कर दिया गया था. 2006 के आसपास गढ़हरा में विधिवत 11वीं आरपीएसएफ बटालियन मुख्यालय की स्थापना हुई थी. वहीं जानकारों ने कहा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड और आरपीएसएफ मुख्यालय सह ट्रेनिंग सेंटर वाले मुख्य पहुंच सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. जो उस रास्ते में आने जाने वाले लोगों और विभागीय कर्मी व पदाधिकारी के लिए परेशानी का सबब है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
