begusarai news : राजद ने किया मटिहानी विधानसभा क्षेत्रस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
begusarai news : जदयू से राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह द्वारा आयोजित किया गया सम्मेलन
बेगूसराय. राजद के मटिहानी विधानसभा का बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह आयोजन जदयू से राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह द्वारा आयोजित किया गया था, जहां बूथ जीतो विधानसभा जीतो, बूथ जीतो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाओ नारे के साथ बूथ कमेटी सदस्यों को संकल्प दिलाया गया. हर बूथ से 15 लोगों की कमेटी बनायी गयी जो लगभग 100 मतदाताओं से रोजाना संपर्क कर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी. आयोजक पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा कि बूथ कमेटी सदस्य का सम्मेलन था. यह मटिहानी विधानसभा का सेवक और बेटा का बूथ कमेटी सम्मेलन था. बूथ कमेटी सदस्यों को काम दे दिया गया है अभी से लेकर चुनाव तक एक-एक सौ मतदाताओं का लिस्ट बनाकर रोजाना उनके घर पर जाना है, चाय पीना है और उन्हें महागठबंधन को जीतने के लिए वोट देने के लिए प्रेरित करना है. वह 28 सालों से 365 दिन चुनाव लड़ने का काम कर रहे हैं. इसके साथ ही बोगो सिंह ने चुनाव की घोषणा होने पर कहा कि चुनाव आयोग को बधाई दी है कि दो चरणों में और समय पर चुनाव कराया जा रहा है. राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि मटिहानी विधानसभा में राजद का संगठन काफी मजबूत है और बोगो सिंह के आने से और भी मजबूत हुआ है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मटिहानी विधानसभा में बोगो सिंह को टिकट देने की मांग की है ताकि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव राजथ कैंडिडेट जीत सके. इस बूथ कमेटी कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
