100 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच बंटी गयी राहत सामग्री
गंगा के जलस्तर में दूसरी बार बढ़ोतरी होने के बाद वार्ड चार कैलाशपुर के करीब सौ परिवार मवेशियों के साथ मचहा गाछी में शरण लिए हुए हैं.
बेगूसराय. गंगा के जलस्तर में दूसरी बार बढ़ोतरी होने के बाद वार्ड चार कैलाशपुर के करीब सौ परिवार मवेशियों के साथ मचहा गाछी में शरण लिए हुए हैं. खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे इन परिवारों को नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इसके बावजूद इनके तकलीफ कम नहीं हो रही है. नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था के साथ ही जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर मवेशियों के लिए चारा और तिरपाल वितरण किया गया है. ताकि विस्थापित परिवार अपना गुजर-बसर कर सकें. मेयर पुत्र गौरव गौतम शनिवार को युवाओं की टीम के साथ मचहा गाछी पहुंचे और विस्थापितों का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने सूखा राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री में चूरा, गुड़, बर्तन सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ की त्रासदी ने उन्हें बेघर कर दिया है. सिर ढकने तक की व्यवस्था नहीं है, जबकि बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
