पाठशाला में बच्चों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित

लेट्स इंस्पायर बिहार बेगूसराय अध्याय के जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार के जन्मदिन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आइजी विकास वैभव ने अमरौर के निःशुल्क पाठशाला में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित की.

By MANISH KUMAR | September 7, 2025 9:47 PM

बेगूसराय. लेट्स इंस्पायर बिहार बेगूसराय अध्याय के जिला समन्वयक ब्रजेश कुमार के जन्मदिन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में आइजी विकास वैभव ने अमरौर के निःशुल्क पाठशाला में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरित की. कार्यक्रम में बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणा देते हुए आईजी विकास वैभव जी ने सभी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षिक संसाधनों की महत्ता को बताया और उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा शिक्षा ही व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है, जो समाज में बदलाव ला सकता है. ब्रजेश कुमार ने इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए निःशुल्क पाठशाला की शुरुआत एक अच्छा पहल है जो अब निरंतर बच्चों को गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रही है. कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया, और सभी को किताबें, स्टेशनरी, और अन्य शैक्षिक सामग्री दी गई. यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा की महत्ता को बढ़ावा देने और जरूरतमंद बच्चों को अवसर देने का एक महत्वपूर्ण कदम था. कार्यक्रम में समाजसेवी सौरभ सिप्पी ,संवेदक पल्लव सिंह, प्रशांत सिंह ,गुलशन कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है