सड़क पार के दौरान दौरान आरसीएस कॉलेज के प्राध्यापक जख्मी
बुधवार को सड़क पार करने के दौरान आरसीएस कॉलेज के प्रोफेसर विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
मंझौल. बुधवार को सड़क पार करने के दौरान आरसीएस कॉलेज के प्रोफेसर विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे वे कॉलेज आए थे. इसी दौरान कॉलेज के सामने स्टेट हाइवे 55 पर सड़क पार कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. जिससे उनका दाहिना पैर गंभीर रूप से चोटिल हो गया. दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़ कर आए. तथा दुर्घटना की सूचना मंझौल पुलिस एवं पंचायत के मुखिया को दी. सूचना पर पहुंचे मंझौल थानाध्यक्ष फैसला अहमद अंसारी एवं मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने जख्मी प्रोफेसर को उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां आपातकालीन कक्ष में भर्ती कर वहां मौजूद आर्थोपेडिक सर्जन डॉ शिवम आनंद ने प्राथमिक उपचार किया. तत्पश्चात उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. बताया जा रहा है फिलहाल प्रोफेसर विजय कुमार का एक निजी अस्पताल में डॉक्टर मनीष कुमार के द्वारा इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक ने उनका स्वास्थ्य खतरे से बाहर बताते हुए 24 घंटे बाद ऑपरेशन कराने की बात कही है. वहीं दुर्घटना की खबर से कॉलेज में मायूसी छा गई. इस दौरान शिक्षक एवं छात्र छात्राएं प्रोफेसर विजय कुमार की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
