वीरपुर के जगदर में किया गया रावण का पुतला दहन
थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ.
वीरपुर. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ. शक्तिपीठ भवानंदपुर दुर्गा मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा को शुक्रवार की सुबह स्थानीय बूढ़ी गंडक नदी में विसर्जन किया गया. वहीं क्षेत्र के अन्य आठ स्थानों पर स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा को शुक्रवार की देर शाम तक विसर्जन किया गया. पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से मां की विदाई दी और अगले वर्ष पुनः आने का निमंत्रण दिया. बताते चलें कि वीरपुर सब्जी बाजार, जगदर, सहुरी, मैदाबभनगामा सहित अन्य स्थानों के पूजा समितियों ने मां की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विभिन्न जगहों का भ्रमण कर स्थानीय नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया. वहीं विजय दशमी पर्व के अवसर पर जगदर गांव में हरिजन हाई स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 फीट ऊंची रावण का पुतला दहन किया. इस दौरान थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश भारद्वाज,अजय कुमार,विक्रम किशोर अपने दलबल के साथ मोर्चा संभाले हुए थे. इस अवसर पर पूजा समिति के सूरज कुमार साह, जितेंद्र चौधरी, रविभूषण सिंह, राजनीति सिंह, नित्यानंद सिंह, आनंद प्रेम, प्रमोद महतो आदि उपस्थित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
