बारिश से लोगों को गर्मी से राहत, सड़क पर जलजमाव से परेशानी
प्रखंड क्षेत्र में मानसूनी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं खेतों में लगी सब्ज़ी की फसलें तथा पशु चारा को फायदा पहुंचा है.
नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में मानसूनी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं खेतों में लगी सब्ज़ी की फसलें तथा पशु चारा को फायदा पहुंचा है.लेकिन मॉनसून की पहली बारिश से ही विभिन्न गलियों, मुहल्लों एवं सड़कों पर हुए जलजमाव से लोगों को आवाजाही में घोर कठिनाईयों का सामना है.प्रखण्ड के विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर वार्ड 7 के लगभग 500 लोग जलजमाव से बुरी तरह प्रभावित हैं.बगरस पहसारा पथ के डेढ फिट उंचा हो जाने के कारण बारिश के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है.गांव के प्रवेश मार्ग पर एक से दो फिट जलजमाव से राहगीरों को काफी फजीहत हो रही है.महिलाएं बच्चे और लड़कियों को आने जाने के दौरान अपने कपड़े को भींगोने पर मजबूर होना पड़ता है.बाइक और साइकिल सवार गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं. इसी सड़क से लोग खेती किसानी,बैंक,कामकाज करने,बाजार के क्रय विक्रय के लिए आवाजाही करते हैं.इस सड़क पर जलजमाव रहने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.बाजार जाने से कतराते है,इसका प्रतिकूल प्रभाव व्यवसाय पर पड़ा है.पानी में प्रवेश करके ही बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर होते हैं.स्थानीय कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान,भोला महतो,विद्यानंद महतो आदि ने बीडीओ चिरंजीव पांडेय,एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ से इस सड़क पर जलजमाव के स्थायी निदान की गुहार लगाई है.ताकि स्कूली बच्चे सुरक्षित स्कूल पढने के लिए जा सके.मुहल्ले वालों ने भी जलजमाव से निजात दिलाने की गुहार प्रशासनिक पदाधिकारी से लगाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
