हाइवा के धक्के से रेलकर्मी की गयी जान

बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस पटेल चौक स्थित एनएच 28 पर हाइवा की ठोकर से रेलकर्मी की मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | September 3, 2025 9:16 PM

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस पटेल चौक स्थित एनएच 28 पर हाइवा की ठोकर से रेलकर्मी की मौत हो गयी. हाइवा भी सड़क किनारे में पलट गयी. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस बाबा स्थान निवासी 50 वर्षीय अर्जुन यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी अनुसार हाइवा जीरोमाइल से तेघड़ा की तरफ़ जा रहा था. घटना की सूचना पाते ही बरौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया. वहीं इस घटना के बाद सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गया. वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि बरौनी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है