राहुल गांधी की बार-बार की जा रही विदेश यात्रा की हो जांच : गिरिराज सिंह

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक बार फिर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा है.

By MANISH KUMAR | September 11, 2025 8:53 PM

बेगूसराय. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक बार फिर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर जोरदार तंज कसा है. गुरुवार को बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बार-बार किए जा रहे विदेशी यात्रा की जांच कराने की मांग की है. तेजस्वी यादव द्वारा अपराध पर सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव उखड़ी पर चढ़कर बराबर होना चाहते हैं, जो लालू यादव के राज में होता था. नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, न कोई चारा घोटाला का आरोप लगा, न नौकरी देने के बदले जमीन लेने का आरोप लगा. लालू यादव के राज में क्राइम की जो योजना मुख्यमंत्री आवास से बनती थी, आज भी तेजस्वी यादव वही सोच रहे हैं. अपने दिल से जानिए पराये दिल का हाल. तेजस्वी यादव चाहते हैं कि झूठ बोलकर सच को छुपा दूं. इस बिहार और देश में लालू जी के राज में बिहार में जो जंगल राज था, उसको यह छुपा नहीं सकते हैं. राहुल गांधी द्वारा बगैर बताए विदेश चले जाने पर सुरक्षा एजेंसी द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जब सुरक्षा नहीं मिलेगा तो चिल्लाएंगे कि गांधी परिवार को सुरक्षा नहीं दी जा रही है. सुरक्षा दिया जाता है तो सुरक्षा नियम का पालन नहीं करते हैं. 9 महीना में 6 बार विदेश गए हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. क्या राहुल गांधी व्यक्तिगत संबंध से मिलने जाते हैं. अगर ऐसा है तो उसका खुलासा करें, नहीं तो सरकार इस पर एक जांच कमेटी बैठाए कि आखिर यह कहां जाते हैं क्या करते हैं. वही आदमी छुपाता है जो संदिग्ध व्यक्ति होता है और संदिग्ध एक्टिविटी करता है. अगर यह संदिग्ध काम करते हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए. राहुल गांधी द्वारा लगातार वोट चोर की बात किए जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी थेथर हैं, थेथरोलॉजी करते हैं. हारेंगे तो कहेंगे इवीएम खराब है, अपने जीतेंगे तो चुप रहेंगे. बैलेट में भी हारे उपराष्ट्रपति चुनाव में, इन्हीं का वोट भाग गया. हमको 427 ही आना था फिर अधिक वोट कहां से आ गया. जो इंडी गठबंधन में राहुल गांधी को नहीं चाहते थे उसने एनडीए को वोट किया. उनको जो और ज्यादा नहीं देना चाहता था, उसने अपना वोट ही खराब कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है