Rahul Gandhi Video: ‘बिहार के युवा White T-Shirt पहन कर आइए’, दौरे से पहले राहुल गांधी ने की खास अपील
Rahul Gandhi Video: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. सांसद राहुल गांधी के बिहार पहुंचने के पहले कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात इंडी गठबंधन के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू यादव से हुई है. राहुल गांधी की बिहार यात्रा से पहले इस मुलाकात को भी काफी अहम बताया जा रहा है.
Rahul Gandhi Video: बिहार में होने वाले चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बेगूसराय आ रहे हैं. बिहार दौरे से पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए – सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए. यहां रजिस्टर कर White T-Shirt Movement से जुड़िए: http://whitetshirt.in आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं.”
Video देखें:
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: बिहार के 32 जिलों में इस दिन शुरू होने वाला है आंधी-पानी का दौर, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट