बेगूसराय में महज 24 मिनट में राहुल की पदयात्रा समाप्त, सिर्फ 1 KM चले, सभा को संबोधित किए बिना पटना के लिए रवाना

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान वे सबसे पहले बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने कन्हैया के नेतृत्व में चल रहे पदयात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी युवाओं से संवाद भी करते दिखे. बेगूसराय में पदयात्रा को समाप्त कर राहुल गांधी पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 7, 2025 12:03 PM

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार के अगुआई में हो रही पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में हिस्सा लिया. कन्हैया के साथ राहुल गांधी सिर्फ 1 किलोमीटर तक ही पैदल चले. राहुल की पदयात्रा समाप्त हो चुकी है. पैदल चलने के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक युवक को बुलाया और उसकी समस्या सुनी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद भी करते दिखे. इस दौरान पलायान रोको नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग में लेंगे.

पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़

सभा को किया गया कैंसिल

राहुल गांधी अब बेगूसराय से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. उनकी यात्रा महज 24 मिनट में समाप्त हो गई. राहुल गांधी को नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन अचानक इस सभा को कैंसिल किया गया और सभा को बिना संबोधित किये ही राहुल गांधी वापस पटना लौट गए. बता दें, बीते 4 महीने में राहुल गांधी का यह तीसरा बिहार दौरा था. अब दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. पार्टी के नेताओं के साथ भी राहुल गांधी बैठक कर सकते हैं.

लोगों से की थी खास अपील

राहुल गांधी ने खुद रविवार को बेगूसराय आने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं. पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने. लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे. आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए. सवाल पूछिए, आवाज उठाइए. सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए.”

ALSO READ: नीरा उत्पादकों के लिए खुशखबरी! अब पेड़ मालिक के साथ पासी को भी मिलेगा पैसा