गढ़पुरा में जनवितरण विक्रेता का लाइसेंस रद्द

प्रखंड के दुनही स्थित जनवितरण विक्रेता उपेंद्र चौधरी का लाइसेंस बखरी एसडीओ ने रद्द कर दिया.

By MANISH KUMAR | September 13, 2025 9:35 PM

गढ़पुरा. प्रखंड के दुनही स्थित जनवितरण विक्रेता उपेंद्र चौधरी का लाइसेंस बखरी एसडीओ ने रद्द कर दिया. एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि गढ़पुरा एमओ के द्वारा उपेंद्र चौधरी के स्टॉक एवं गोदाम का निरिक्षण किया गया जिसमें अनाज कम पाया गया. इसके बाद एसडीओ के द्वारा जनवितरण विक्रेता से स्पष्टीकरण माँगा गया. एसडीओ ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नही देने के कारण डीलर का लाइसेंस रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में जो भी जनवितरण विक्रेता हैं सभी अपना स्टॉक पंजी, गोदाम में भंडारण की स्थिति, अच्छा अनाज, सही माप तौल समेत हरेक नियम का पालन करना है. इसमें किसी तरह का शिकायत नही आना चाहिये अगर शिकायत आती है और जांच के क्रम में आरोप सत्य पाया जाता है तो संबंधित डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है