बाढ़पीड़ितों की जीआर सूची में धांधली खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू

बाढ़ राहत सहायता राशि वितरण में सैकड़ों परिवारों को राशि नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया.

By MANISH KUMAR | September 9, 2025 9:38 PM

मटिहानी. बाढ़ राहत सहायता राशि वितरण में सैकड़ों परिवारों को राशि नहीं मिलने के विरोध में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया. धरना सभा की अध्यक्षता चार सदस्यों की अध्यक्ष मंडली नवल किशोर सिंह, रामानुज कुमर, कैलाश यादव, महेंद्र यादव ने की. धरना सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ सहायता राशि के तहत बाढ़ पीड़ितों को जो सरकार के द्वारा 7 हजार रुपया भुगतान किया गया है उसमें सैकड़ो ऐसे परिवार हैं जो आज भी सहायता राशि से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि मटिहानी प्रखंड एक तरफ बाढ़ से तो दूसरी तरफ सुखार से प्रभावित हुई है संपूर्ण प्रखंड को अकाल ग्रस्त क्षेत्र घोषित करना चाहिए. उन्होंने यह भी मांग किया की 7 हजार की सहायता राशि देना बाढ़ पीड़ितों के साथ मजाक करने के समान है इस महंगाई के दौड़ में काम से कम 25 हजार रुपया प्रति परिवार देना चाहिए. राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा इंडिया गठबंधन के द्वारा जिन मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया है अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा. भाकपा नेता राम राघवेंद्र देव उर्फ मुन्न ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है और बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलवाने हेतु सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी. सभा को राजद नेता त्रिभुवन कुमार पिंटू ,कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, रंजीत कुमार , राहुल कुमार, पवन पोद्दार ,सहित अन्य संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है