Begusarai News : पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमे के विरोध में कई संगठन सड़क पर उतरे
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला.
बेगूसराय. वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमा दर्ज किये जाने के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला. यह मार्च जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल चौक पर सभा में तब्दील हो गया. पूर्व सांसद कॉमरेड शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अजीत अंजुम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में हो रही अनियमितताओं को उजागर किया है. इसके बदले सरकार ने उन पर झूठा मुकदमा किया है, जिसे कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. सभा की अध्यक्षता कर रहे कॉमरेड अनिल कुमार अंजान ने कहा कि अजीत अंजुम पर मुकदमा यह साबित करता है कि देश घोषित आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा है. मीडिया पर हमला और सच बोलने की सजा यह सरकार दे रही है. प्रतिरोध मार्च में पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी, प्रहलाद सिंह, एआइवाइएफ राज्य अध्यक्ष शंभू देवा, कॉ अशोक सिंह, मुखिया सुरेंद्र पासवान, अधिवक्ता राज नारायण राय, कॉ राम कल्याण सिंह, गोवर्धन तांती, अमरनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. उधर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने जीडी कॉलेज परिसर में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया. राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि जो मीडिया सरकार की पोल खोलती है, उस पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है. अजीत अंजुम इसका ताजा उदाहरण हैं.
मुकदमे के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद, फासीवादी हमला करार
इधर, वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने व प्रशासनिक दमन के खिलाफ नागरिक संवाद समिति द्वारा दिनकर भवन के मुख्य द्वार पर नागरिक प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. सभा में बुद्धिजीवी, लेखक, वकील, शिक्षक, छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि अजीत अंजुम पर मुकदमा लोकतंत्र पर सीधा फासीवादी हमला है. मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों, दलितों व मजदूरों के नाम हटाए जा रहे हैं और विरोध करने पर पत्रकारों व बीएलओ पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं. सभा में नवल किशोर सिंह, डॉ राहुल कुमार, मजहर उल हक, दीपक सिन्हा, संतोष महतो, शगुफ्ता ताजवर, राजा कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.महागठबंधन की बैठक में पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करने की निंदा
नावकोठी. महागठबंधन कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को नावकोठी में माले नेता मुक्ति नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में हो रही अनियमितताओं को उजागर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमा दर्ज किये जाने की कड़ी निंदा की गयी. अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि सरकार मतदाता पुनरीक्षण कार्य के नाम पर गरीबों और मजदूरों के नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रही है. इसी सच्चाई को उजागर करने वाले पत्रकार पर मुकदमा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया गया है. उन्होंने इसे प्रेस पर अघोषित सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया. बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग उठी कि अजीत अंजुम पर दर्ज मुकदमा सरकार अविलंब वापस ले. अन्यथा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. इस अवसर पर मौके पर कांग्रेस के सुरेश पासवान, कालेश्वर तांती, रघुपति रजक, माकपा के कामेश्वर झा, राम बालक सहनी, वीआइपी के फूलेना सहनी, भाकपा के चंद्रभूषण चौधरी, रघुनंदन सहनी, राजेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, रामसागर यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
