बाढ़पीड़ितों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने को लेकर किया प्रदर्शन
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. सिहमा पंचायत के गोसाई टोला, पतला टोला, भटनिया टोला, जाने आने वाले मुख्य सड़क से दो हजार की आबादी के लोग प्रभावित हैं.
मटिहानी. गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. सिहमा पंचायत के गोसाई टोला, पतला टोला, भटनिया टोला, जाने आने वाले मुख्य सड़क से दो हजार की आबादी के लोग प्रभावित हैं. इस मौके पर ग्रामीण अनिल कुमार अंजान, प्रमोद सिंह,गोपाल कुमार यादव, विपिन शाह, मनीष कुमार ,देवेंद्र यादव, शंभू कुमार यादव ,रंजीत महतो, संतोष यादव ,राजेश कुमार, कमलेश कुमार, विशो यादव, रामप्रवेश यादव, अवध सिंह ,अशोक सिंह , छोटू कुमार, रोहित कुमार, सहित अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीण गोपाल कुमार यादव ने कहा कि सिहमा गोसाई टोला, पतला टोला, भटनिया टोला में सरकारी विभाग के द्वारा एक भी नाव अभी तक नहीं दिया गया है. लोगों को आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है.लोगों को तबीयत खराब हो जाने पर चारपाई के सहारे डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इस पंचायत के इस वार्ड पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगूसराय अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान ने कहा कि इस बाढ़ की विभीषिका में अभी तक न कोई सरकारी पदाधिकारी देखने आए हैं न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि देखने आए हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है इन लोगों को वोटर लिस्ट में नाम सही करवाने के लिए कागजात देने एवं बेगूसराय के लिए अन्य कार्यों से जाने आने में भारी कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि सिहमा पंचायत के अलावे रामदीरी पंचायत दो के लवहरचक ,नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 लवहरचक ,सिहमा महादलित टोला में भी लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है लोगों को रहने में भी भारी कठिनाई उत्पन्न हो गई है. कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह ने बताया कि इस पंचायत के वार्ड नंबर 3 ,4, 5, 6 के लोगों को घर जाने आने में भारी कठिनाई उत्पन्न हो गई है. लोग अपने साइकिल,मोटरसाइकिल को बांध पर ही छोड़कर पानी में तैर कर घर जाना आना पड़ रहा है लेकिन अभी तक सरकारी नाव की मुहैया नहीं की गई है न ही इन लोगों की अभी तक कोई सुविधा दी गई है. वही अंचलाधिकारी पृथा अखौरी ने बताया कि सरकारी स्तर पर 34 नाव की मुहैया की गई है. सिहमा पंचायत में पांच नाव, गोरगामा में पांच नाव ,बलहपुर एक में आठ नाव , रामदीरी दो में छः नाव, खोरमपुर में छः नाव, रामदीरी तीन में पांच नाव दी गई है और आवश्यकता पड़ने पर और नाव की मुहैया की जाएगी. उन्होंने बताया कि पशु चारा के लिए पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. वह पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
