अगलगी में हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर हुई राख, घटना बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस की

रियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से स्व प्रभु नारायण गुप्ता के पुत्र मुरली प्रसाद गुप्ता का मवेशी घर, भुसकार, जलावन, चापाकल पाइप समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया.

By AMLESH PRASAD | April 4, 2025 10:25 PM

खोदावंदपुर. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 10 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से स्व प्रभु नारायण गुप्ता के पुत्र मुरली प्रसाद गुप्ता का मवेशी घर, भुसकार, जलावन, चापाकल पाइप समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास में अफरातफरी मच गयी और ग्रामीणों व राहगीरों ने घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े तथा इसकी सूचना खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने अग्निशमन को घटनास्थल पर भेज दिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं अग्निशमन की सहायता से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने की घटना में लगभग 30 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. गोबर के ढ़ेर की चिंगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है. दो नबालिग समेत आर्म्स एक्ट के तीन लोग धराये

गढ़पुरा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त समेत दो किशोरों को दबोचा है. एक अभियुक्त को जेल भेजा गया है जबकि दो किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा गया है. थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के दुधौना वार्ड 15 में वापसी विवाद को लेकर पड़ोस के चंदन पासवान के साथ झगड़ा झंझट हुआ था. इसी में बगल के ही दिनेश कुमार के द्वारा हथियार से लैस होकर चंदन पासवान एवं उनके परिवार को धमकाया जा रहा था. इस दौरान स्थानीय लोगों के मदद से अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा छीन कर कर गुरुवार को गढ़पुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. इस क्रम में मौका का फायदा उठाकर आरोपित फरार हो गया था. इसी मामले में 24 घंटा के अंदर गढ़पुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है