गढ़पुरा में स्कूली छात्राओं के बीच बांटे गये पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राम नारायण सिंह बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा की छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया.
गढ़पुरा. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राम नारायण सिंह बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा की छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली, पेंटिंग, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने बाले छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. सभी छात्रों को सीडीपीओ अनूप कुमार जायसवाल के द्वारा पुरस्कार दिया गया. छात्राओं को सम्बोधित करते हुई सीडीपीओ ने बताया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” कार्यक्रम का आयोजन एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक अभियान के रूप में किया जाता है जिसका उद्देश्य बाल लिंगानुपात में गिरावट को संतुलित करना और लड़कियों के शिक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि बेटी अभी बेटा से आगे जा चुकी है. हरेक क्षेत्र में लड़कियां परचम लहरा रही है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्य विकास सरिता कुमारी ने बताया कि रंगोली में नवम वर्ग की अन्नू भारती को प्रथम पुरस्कार दिया गया जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आकर्षक रंगोली बनाई थी वहीं पेंटिंग में दशम वर्ग की पूजा को प्रथम पुरस्कार दिया गया जो मतदाता जागरूकता पर एक आकर्षक पेंटिंग बनाई थी. वहीं निबंध में दशम वर्ग की शबनम को पुरस्कार दिया गया जबकि भाषण में दशम वर्ग की छात्रा अनिशा कुमारी प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि अन्य छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
