बीसीसीआइ के नेशनल क्रिकेट अकादमी में पृथ्वीराज का चयन, लोगों में खुशी
बीसीसीआइ के नेशनल क्रिकेट अकादमी में बेगूसराय जिले के पचम्बा निवासी शोभित पासवान के पुत्र पृथ्वीराज का चयन होना बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है.
बेगूसराय.
बीसीसीआइ के नेशनल क्रिकेट अकादमी में बेगूसराय जिले के पचम्बा निवासी शोभित पासवान के पुत्र पृथ्वीराज का चयन होना बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है. पृथ्वीराज पहले ऐसे खिलाड़ी हैं बेगूसराय से जिनका चयन बीसीसीआइ के सबसे उच्तम क्रिकेट अकादमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में किया गया है. पृथ्वीराज इसके लिए मुंबई जायेंगे और वहां एक महीने का प्रशिक्षण कोचिंग में शामिल होंगे. एनसीए के निदेशक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण की देखरेख मे पृथ्वीराज क्रिकेट के गुण को सीखेंगे और आने वाले समय में बिहार और देश में अपना पहचान बनाययेंगे. पृथ्वीराज फिलहाल बिहार की ओर से खेल रहे हैं. उक्त जानकारी बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने दी. इनके चयन होने से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, निगम कुमारी, निरंजन सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, भानु कुमार, विश्वजीत कुमार, दानिश आलम, मुरारी कुमार, प्रेम रंजन पाठक सहित कई लोगों ने बधाई और शुभकामना दी.बच्ची से बलात्कार के प्रयास के एक मामले में को के फैसले को वैशाली समाज कल्याण संस्थान ने बताया अहमबेगूसराय. बच्ची से बलात्कार के प्रयास के एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर तीखी टिप्पणियों के साथ सुप्रीम कोर्ट की रोक को गैरसरकारी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान ने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण की दिशा में अहम कदम करार दिया है. शीर्ष अदालत ने इस फैसले के खिलाफ जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) की विशेष अनुमति याचिका को स्वीकार करते हुए उसे पीड़िता की पैरवी की इजाजत दी है. बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों का नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) इस कानूनी लड़ाई की अगुआई करेगा ताकि पीड़िता की गरिमा और अधिकारों की रक्षा हो सके और उसके साथ न्याय सुनिश्चित हो. ज्ञात हो कि बेगूसराय में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कर रहा वैशाली समाज कल्याण संस्थान जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का एक अहम सहयोगी है. वैशाली समाज कल्याण संस्थान के सीइओ सह प्रोजेक्ट प्रबंधक कौशल किशोर विकल ने कहा अगर देश में एक भी बच्चा अन्याय का शिकार है तो जेआरसी उसके साथ है. न्यायपालिका बच्चों के अधिकारों के प्रति संवेदनशील है जो सुप्रीम कोर्ट के मामले का स्वत: संज्ञान लेने से स्पष्ट है. जेआरसी अब इस बच्ची को न्याय दिलाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जेआरसी बच्चों के लिए एक न्यायपूर्ण दुनिया बनाने की लड़ाई लड़ रहा है और हम जिले से बच्चों के खिलाफ बाल विवाह, बाल यौन शोषण और बाल मजदूरी जैसे अपराधों के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
