begusarai news : मंडल कारा के बंदियों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ

begusarai news : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मंडलकारा में एकदिवसीय शिविर लगाया गया

By SHAILESH KUMAR | August 23, 2025 10:03 PM

बेगूसराय. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मंडलकारा में एकदिवसीय शिविर लगाया गया. इसका उद्देश्य बंदियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी योजनाओं विशेष कर पेंशन योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना था. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, कारा अधीक्षक, कारा उपाधीक्षक मौजूद थे. एकदिवसीय शिविर में सहायक निदेशक नेहा कुमारी द्वारा सभी बंदियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मौके पर सभी पात्र बंदियों से पेंशन योजना से संबंधित दस्तावेज सरकारी नियमानुसार उनके परिजनों से प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई की गयी. साथ ही, जिन बंदियों का पेंशन किसी कारणवश पूर्व से बंद था, इस संबंध में भी त्रुटि निराकरण करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की गयी. शिविर में कुल 12 बंदियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की गयी है. सहायक निदेशक ने यह भी अवगत कराया कि बिहार सरकार ने जुलाई 2025 से सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश प्राप्त होने पर आगे भी इस प्रकार का शिविर मंडल कारा में लगाया जायेगा, ताकि मंडलकारा में रह रहे बंदियों को भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है