मंडल कारा में बंदियों को मशरूम की खेती का दिया गया प्रशिक्षण

मंडल कारा में मंगलवार को करूणानिधि प्रसाद आर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के द्वारा कारा में संसीमित बंदियों के प्रशिक्षण हेतु मशरूम की खेती से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

By MANISH KUMAR | September 9, 2025 9:24 PM

बेगूसराय. मंडल कारा में मंगलवार को करूणानिधि प्रसाद आर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बेगूसराय के द्वारा कारा में संसीमित बंदियों के प्रशिक्षण हेतु मशरूम की खेती से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि इस प्रशिक्षण से बंदियों के सुनहरे जीवन की शुरूआत होगी. बंदी कारा मुक्ति के पश्चात् अपना स्वरोजगार करेंगे एवं समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे. उक्त प्रशिक्षण यूको आरएसइटीआइ बेगूसराय के द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण अवधि कुल 10 दिनों की होगी जो दिनांक नौ सितंबर से 19 सितंबर 2025 तक चलेगी. इस कार्यक्रम में उपाधीक्षक, श्रीशिव मंगल प्रसाद, सहायक अधीक्षक, पंकज राज, कुन्दन कुमार तथा आरसेटी निदेशक सुजीत रजक, प्रशिक्षक राहुल कुमार के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के एलएडीसी अखिलेश कुमार एवं सुधा कुमारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है