Begusarai News : लोहियानगर वार्ड 28 में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू, 21 सदस्यीय समिति का गठन
लोहियानगर वार्ड संख्या 28 स्थित सर्वमंगला दुर्गापूजा समिति की बैठक समिति के मंदिर व्यवस्थापक विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बेगूसराय. लोहियानगर वार्ड संख्या 28 स्थित सर्वमंगला दुर्गापूजा समिति की बैठक समिति के मंदिर व्यवस्थापक विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन पूर्व वर्षों से भी अधिक भव्यता और श्रद्धा के साथ किया जायेगा. बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. समिति के लाइसेंसी ब्रजेश कुमार प्रिंस ने बताया कि सभी कार्यकर्ता पहले से ही तैयारियों में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पूजा आयोजन को और अधिक व्यवस्थित, आकर्षक और भक्तिमय बनाने का संकल्प लिया गया है. बैठक के दौरान नयी पूजा समिति का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया. समिति में ब्रजेश कुमार प्रिंस को लाइसेंसी, अमित सिंह को अध्यक्ष, सिंटू कुमार सिंह व संतोष कुमार पोद्दार को उपाध्यक्ष, कार्तिक झा को सचिव, मनीष सहनी व अमित कुमार पोद्दार को उपसचिव, आनंद कुमार गुड्डू व राजन सिन्हा को कोषाध्यक्ष, कुंदन कुमार पिंटू को संयोजक तथा पंडित अवधेश मिश्रा को व्रती और कन्हैया कुमार झा व उप व्रती राजन सिन्हा को चुना गया. मनोज मिश्र को कार्यालय प्रभारी, ब्रजेश भारती, सुमन कुमार, नीतीश कुमार, आजाद सहनी, सुधीर कुमार सिंह मंगल, प्रकाश सहनी, रत्नेश कुमार, पप्पू मिश्र, संजय सहनी, कन्हैया यादव, नवीन कुमार सिंह, रोहित गुप्ता, ब्रजेश कुमार सहित कुल 21 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया गया. इस बैठक में संजीत सहनी, प्रितम कुमार, गोलू कुमार, शिवा कुमार, गौरव कुमार, गोपाल कुमार, प्रधान ठाकुर सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
