Prashant Kishore: कल बेगूसराय में प्रशांत किशोर की जन अदालत, विस्तार से जानें पूरा कार्यक्रम

Prashant Kishore: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कल (8 जून) अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत बेगूसराय पहुंचेंगे. प्रशांत किशोर सुबह 11 बजे सिमरिया पुल के रास्ते जिले में प्रवेश करेंगे. वह बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Rani Thakur | June 7, 2025 5:08 PM

Prashant Kishore: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कल (8 जून) अपने ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत बेगूसराय पहुंचेंगे. जहां, वे बीहट मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद मटिहानी में जन अदालत सभा और पदयात्रा के बाद रामदीरी में वह चाय पर चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

केएल उच्च स्कूल में होगी जन अदालत सभा

इसकी जानकारी बेगूसराय प्रभारी शाह मलिक और जिलाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार ने जिला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर सुबह 11 बजे सिमरिया पुल के रास्ते जिले में प्रवेश करेंगे. वह बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद खगड़िया में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे खगड़िया से लौटकर हीराटोल के पास उनका स्वागत होगा. इसके बाद वे बेगूसराय, पानगाछी होते हुए मटिहानी प्रखंड के केएल उच्च स्कूल में जन अदालत सभा को संबोधित करेंगे.

बिहार की स्थिति पर करेंगे चर्चा

इस सभा के दौरान प्रशांत किशोर बिहार के हालात और जन सुराज के पांच प्रमुख संकल्पों, बच्चों की बेहतर शिक्षा, नौजवानों के लिए बिहार में रोजगार, महिलाओं को 4-5 लाख रुपये का सस्ता ऋण, बुजुर्गों को 2,000 रुपये पेंशन और किसानों को मनरेगा से जोड़कर लाभकारी बनाने पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद

प्रशांत किशोर की इस सभा में करीब 20,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रशांत किशोर कबड्डी मैदान तक पदयात्रा करेंगे, जहां आमजन और खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. फिर वे रामदीरी में कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime News: सनकी पति ने पहले पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, फिर खुद को…