लालू यादव के शासन में गरीबों को बोलने का मिला अधिकार : पूर्व मंत्री

राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रामसखी उच्च विद्यालय हांसपुर के प्रांगण में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया.

By MANISH KUMAR | May 8, 2025 9:54 PM

मटिहानी. राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को रामसखी उच्च विद्यालय हांसपुर के प्रांगण में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव ने की. परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के कद्दावर नेता रहे हैं. उनके नेतृत्व में बिहार के गरीब गुरुबों को बोलने का अधिकार प्राप्त हुआ. वह कभी विघटन कार्य शक्तियों के समक्ष टेकना नहीं देखा सभी जाति सभी धर्म को एक साथ लेकर चलने का प्रयास किया. आज जो जाती है गणना की बात भारत सरकार कर रही है, उसके सूत्रधार लालू प्रसाद यादव ही रहे है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव के ही कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. 2025 में तेजस्वी यादव का बिहार का मुख्यमंत्री बनना है.

राजद कार्यकर्ताओं ने किया सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन

जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि जब तेजस्वी यादव के समर्थन से नीतीश कुमार की सरकार बनीं तो पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया. यह बीजेपी वालों को पसंद नहीं आयी है. परिचर्चा को विधायक राम विष्णु सिंह, राजद प्रदेश महासचिव नारायण महतो, मोहम्मद सादिक अंसारी, प्रदेश सचिव मनीष प्रजापति ,संदीप यादव, राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पिंटू, महेंद्र यादव ,सुधीर कुमार सिंह, झुग्गी झोपड़ी के जिलाध्यक्ष सुमन पासवान, क्रांति देवी, बैजू पासवान, पवन पोद्दार, जय किशोरी यादव ,शंकर यादव, पुनीत यादव, बमबम कुमार, शंभू राम, जगदीश राम,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है