मटिहानी वॉरियर्स ने बरौनी सुपरकिंग्स को छह विकेटों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
गांधी स्टेडियम में रविवार को बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का पहला क्वालीफायर मुकाबला बरौनी सुपरकिंग्स बनाम मटिहानी वॉरियर्स के बीच खेला गया.
बेगूसरय. गांधी स्टेडियम में रविवार को बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का पहला क्वालीफायर मुकाबला बरौनी सुपरकिंग्स बनाम मटिहानी वॉरियर्स के बीच खेला गया. इसमें मटिहानी वॉरियर्स ने बरौनी सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बरौनी सुपरकिंग्स की टीम निर्धारित 21 ओवर के मुकाबले 09 विकेट खोकर 115 रन ही बना पायी. इसमें बरौनी सुपरकिंग्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन अतुल प्रकाश ने 31 और बदरे आलम ने 24 रन का योगदान दिया. वहींं, मटिहानी वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट आशुतोष पांडे ने चार विकेट और अंकित ने तीन विकेट प्राप्त किये. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी वॉरियर्स की टीम ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मटिहानी वॉरियर्स की ओर से सर्वाधिक रन अक़ीब रहमान ने नाबाद 30 और आशीष ने 29 रन बनाये. वहीं बरौनी सुपरकिंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट प्रभात दो और निशित ने एक विकेट प्राप्त किया. शानदार गेंदबाजी करने के लिए आशुतोष पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय प्रीमियर लीग के संयोजक निराला कुमार और जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. इस मैच के मुख्य निर्णायक के रूप में शाहिद अख्तर और विश्वजीत कुमार थे. वही ऑनलाइन स्कोरर के रूप में राम कुमार और उद्घोषक के रुप में शिवम कुमार मौजूद थे. जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि 12 जनवरी का मुकाबला बलिया ब्लास्टर्स बनाम बरौनी सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
