पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया, चालकों में मचा हड़कंप

विधानसभा चुनाव की घोषणा बाद ही पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है.

By MANISH KUMAR | October 8, 2025 9:32 PM

गढ़पुरा. विधानसभा चुनाव की घोषणा बाद ही पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है. बेगूसराय एसपी के निर्देश पर गढ़पुरा थाना पुलिस के द्वारा गढ़पुरा चौक, सुंदरवन चौक, कुमरटोल, नटियाही मोड़ समेत कई जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बाइकर्स का हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, प्रदूषण, ट्रिपल लोडिंग, गाड़ी का कागजात के अलावे चार चक्का वाहनों का भी विभिन्न जांच की जा रही है. जिन वाहनों में कोई कमी पाई जाती है, तो पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़े पैमाने पर चालान भी काटी जा रही है. मंगलवार शाम गढ़पुरा थाना के समीप ही सघन वाहन जांच के दौरान दर्जनों वाहन का पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसुला. इसको लेकर राहगीरों में हरकंप मचा हुआ था. गाड़ी पकड़ाने के बाद प्लीज छोड़ दीजिये सर कहते हुए कई बाइकर्स नजर आये. कोई सब्जी लाने के लिए गढ़पुरा चौक आने की बात कर रहा था, तो कोई दवा एवं अन्य जरूरी काम से मार्केट आने की बात कहकर पुलिस पदाधिकारी से गुहार लगा रहे थे. जिन वाहनों को जांच के लिए रोका जा था, उसमें अधिकतर वे वाहन चालक थे जिसके पास हेलमेट नहीं था. पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट लगाने का नसीहत देते हुए सभी का चालान काटकर ही गाड़ी को मुक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है