बिहार के विकास के लिए पीएम व सीएम ने खोला पिटारा : जदयू
बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा के सभागार में शुक्रवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की.
गढ़पुरा. बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा के सभागार में शुक्रवार को जदयू का विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के सदस्य सह बीएलए टू के जिला विस्तार प्रभारी हिमराज राम भी मौजूद थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए हिमराज राम ने कहा कि आज बिहार सरकार गरीबों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दिया है. जिन माँ बहनों एवं वृद्धजन को 400 रुपये पेंशन मिलते थे. उसे 1100 रुपये करने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिटारा खोल दिया है जिससे बिहार वासियों में खुशी व्याप्त है. जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि एक बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता होने पर निर्वाचन आयोग के द्वारा उसी बूथ पर अलग कमरा की व्यवस्था कर रही है जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. उन्होंने कहा कि बखरी विधानसभा में वर्ष 2020 में कुल 295 मतदान केंद्र हुआ करता था, जो बढ़कर इस बार 366 हो गया है. जिलाध्यक्ष ने बताया बीएलए टू का मनोनय करते हुए कहा कि जनता दल यु सभी बूथों पर बीएलए टू का मनोनय करने जा रही है. इधर बखरी विधानसभा प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय जल्दी ही बेगूसराय आ रहे हैं और बखरी में वायपास का शिलान्यास, चेरियाबरियारपुर में बीएमपी 19 का स्थापना एवं कई महत्वपूर्ण योजना का उदघाटन भी करेंगे. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि अपने बूथ स्तर पर घर घर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएं. बैठक के दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर, गजाननंद राय, पिंकी देवी, अशोक साह, मो जहांगीर, राजीव कुमार, प्रवीण कुमार समेत जदयू के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
