बिहार में शिक्षा व रोजगार के मुद्दे पर चाहिए जनता का राज : प्रशांत किशोर
बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय मैदान खोदावन्दपुर में शनिवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मोदी या लालू की सरकार नहीं चाहिये, बल्कि बच्चों के शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर जनता का राज चाहिये.
खोदावंदपुर. बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय मैदान खोदावन्दपुर में शनिवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मोदी या लालू की सरकार नहीं चाहिये, बल्कि बच्चों के शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर जनता का राज चाहिये. उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता को गरीबी से निकलने का मंत्र देने आये हैं. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता 5 किलो अनाज के लोभ में नरेन्द्र मोदी को वोट दिया, जिससे गुजरात में विकास का कार्य किया गया. बिहार में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. बिहार में स्कूल और अस्पताल की हालत नहीं सुधरी, परंतु जनता के रुपये से अयोध्या में राम मंदिर बन गया. जनता ने गैस सिलेंडर के लोभ में मोदी को वोट दे दिया. उन्होंने कहा कि जनता ने जाति और धर्म के नाम पर लालू को वोट दे दिया, परंतु लालू के जंगलराज में बिजली, पानी सड़क की समस्या बनी रही. उन्होंने कहा कि नितीश कुमार बिहार में जाति आधारित राजनीति कर रहे हैं. इसलिए जाति जनगणना करवायी जा रही है. श्री किशोर ने कहा कि बिहार से गरीब मजदूरों का रोजी रोटी के लिए पलायन जारी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को अपने बच्चों की चिंता नहीं है. इसलिए कोई दूसरा उनके बच्चों की चिंता नहीं करता. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को अपने बच्चों की चिंता है. अब वह अपने बच्चों को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि जिन्होंने आपके बच्चे को बेरोजगार बनाया है, बिहार को लुटा है, उन्हें वोट मत दीजिये. उन्होने कहा कि कोई आपको अगर कोई रुपया देता है तो ले लीजिये, परंतु उन्हें वोट मत दीजिये. जाति, धर्म, ऊंच, नीच, अगड़ा, पिछड़ा की बात कर कोई आपके मत को ठगता है तो आप उससे सावधान रहिये. इस बार अपने बच्चों के शिक्षा व रोजगार के लिए वोट दीजिये. उन्होंने कहा कि चाय बेचने वाला आज देश का राजा बन गया और भैस चराने वाला बिहार का राजा बन गया. उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर बिहार में बदहाली खत्म हो जायेगी. आगामी छठ व दीवाली के बाद युवाओं के शिक्षा के लिए 10 से 12 हजार रुपया दिया जायेगा. साथ ही 60 वर्ष से ऊपर वालों को 2000 रुपया प्रति माह दिया जायेगा. गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी. जन सभा की अध्यक्षता करते हुए जनसुराज के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने किया. वहीं मंच संचालन पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार ने किया. जन सभा को जन सुराज के वरिष्ठ नेता इ आर एन सिंह, डॉ सोनू शंकर, डॉ मृत्युंजय कुमार, मुखिया रमेश सिंह, रवि रौशन, सुभद्रा सहनी समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
