बीस सूत्री समिति की बैठक में लोगों की समस्याओं पर हुई चर्चा

बरौनी प्रखण्ड के शहीद नीरज भवन में गुरुवार को प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई.

By MANISH KUMAR | September 4, 2025 9:41 PM

बीहट. बरौनी प्रखण्ड के शहीद नीरज भवन में गुरुवार को प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया और संचालन बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ एवं वर्षा से प्रभावित एवं क्षति का आकलन कर पीड़ित लाभुक को मुआवजा देने पर चर्चा हुई. इससे कोई पीड़ित किसान वंचित नहीं रहे इसकी शत प्रतिशत गारंटी हो. वहीं इस दौरान राज्य सरकार द्वारा भूमि एवं राजस्व विभाग में बड़ी संख्या में जमाबंदी मालिक को कागजात दिया जा रहा है जिसमें भी कोई भी जमाबंदी मालिक वंचित नहीं रहे.हर घर हर जमाबंदीदार को कागजात दिया जाए.वहीं हाल में बढ़ रही सड़क हादसा को देखते हुए बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय समीप मोती चौक एवं पटेल चौक पर एक एक गोलम्बर का निर्माण अतिशीघ्र कराई जाए. जिसके लिए जिला परिवहन विभाग एवं जिला पदाधिकारी के माध्यम से एनएचेआई को आदेशित किया जाए.वहीं स्वयं के घर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को सरकारी भवनों अथवा किराए के भवनों में संचालित कराया जाए.नल जल योजना से वंचित रहे वार्डो में नल जल के कार्य में प्रगति लाया जाय. वहीं सहुरी पंचायत ममें वार्ड नंबर -08 स्थित अनिल पासवान घर से जगदेव साह घर तक होने वाले सड़क निर्माण कार्य में 4 लाख रुपए की निकासी कर लिया गया लेकिन अब तक धरातल पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई है.जिसकी भी जांच कर कार्य शुरू कराया जाय.वहीं वार्ड नंबर – 10 स्थित मध्य विद्यालय फुलकारी मुबारकपुर में चहारदीवारी निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसे तत्काल प्रभाव से अंचल स्तर से पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने स्तर से कार्यादेश देने की बात कही.मौके पर बरौनी सीओ सूरजकांत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया,आरओ राम विनोद ठाकुर,कृषि पदाधिकारी आयुष सिंह, सीडीपीओ प्रीति कुमारी,मनरेगा पीओ मुकेश, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार,पंकज कुमार, उपाध्यक्ष सहित बीस सूत्री के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है