Begusarai News : सिंघौल में लगे जनसेवा शिविर में लोगों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
नगर निगम वार्ड संख्या एक सिंघौल में स्वस्ति संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए एक विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया.
बेगूसराय. नगर निगम वार्ड संख्या एक सिंघौल में स्वस्ति संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिए एक विशेष जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना था. शिविर में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, किसान रजिस्ट्रेशन, विकलांग प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति, आयुष्मान कार्ड और इ-श्रम कार्ड से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं. शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं के तहत आवेदन कराया. जानकारी के अनुसार शिविर के दौरान करीब 100 किसानों का किसान रजिस्ट्रेशन किया गया. वहीं सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें मौके पर ही प्रदान किये गये. इससे गरीब और वंचित वर्ग के लोगों में खुशी देखी गयी और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद बढ़ी है. आयोजकों ने बताया कि एक ही स्थान पर कई सरकारी सेवाएं उपलब्ध होने से लोगों को काफी सहूलियत मिली. खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और मजदूर वर्ग के लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े. शिविर में लोगों ने स्वस्ति संस्था के इस प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. फहीम आलम, वार्ड पार्षद राकेश कुमार, स्वस्ति संस्था के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर बिट्टू बिहारी सुमन सहित राजा पटेल, सुशांत राज और कशिश कर्मा मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के जनसेवा शिविर जरूरतमंद लोगों के लिए बेहद सहायक साबित होते हैं. स्वस्ति संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि आगे भी अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे जनहितकारी शिविर लगाये जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
