बदलते मौसम की मार से लोग हो रहे बीमार

बदलते मौसम की मार को लेकर सदर अस्पताल में प्रतिदिन इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है.

By MANISH KUMAR | July 7, 2025 9:21 PM

बेगूसराय. बदलते मौसम की मार को लेकर सदर अस्पताल में प्रतिदिन इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होते जा रही है.क्योंकि, बेगूसराय में प्रतिदिन मौसम का रुख बदल रहा है. कभी गर्म हवा, कभी ठंड हवा तो कभी तेज धूप पड़ रही है. पिछले एक सप्ताह से सुबह से शाम तक मौसम लगातार बदल ही रहा है. ऐसे में बदलते मौसम के मिजाज के कारण लोगों की तकलीफें भी बदल रही है. इन दिनों आमतौर पर लोगों में सर्दी, खांसी, बुखार एवं बदन दर्द की समस्या बढ़ गयी है. जिस वजह से निजी अस्पतालों के साथ ही सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी मरीजों की संख्या बढ़ गयी. सदर अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. खासकर सर्दी, खांसी, बुखार, जॉइंट पेन जैसे मरीज प्रतिदिन ओपीडी में इलाज के लिये पहुुंच रहे हैं. पूर्व के दिनों में सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले करीब 400 से 500 मरीजों की संख्या रहती थी, लेकिन बदलते मौसम के कारण इन दिनों 800 से 900 मरीजों का ओपीडी में प्रतिदिन इलाज हो रहा है. जिस वजह से सुबह के आठ बजे से लेकर शाम में पांच बजे तक अस्पताल में मरीजों की भीड़ रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टर के चेंबर तक लगी रहती है. गर्मी की वजह से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या तो बढ़ी ही है. साथ ही साथ मरीजों में विशेष समस्याएं भी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में आने वाला हर पांचवा मरीज जॉइंट पेन की समस्या से ग्रसित है. इसके साथ ही लो-बीपी व सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित है. धूप की वजह से डिहाइड्रेशन वाले मरीज भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.

सदर अस्पताल में इतने मरीजों ने इलाज के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

01 जुलाई : 900 मरीज

02 जुलाई : 825 मरीज03 जुलाई : 910 मरीज

04 जुलाई : 890 मरीज05 जुलाई : 660 मरीज

06 जुलाई : रविवार07 जुलाई : 910( दोपहर 03:30 बजे तक)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है