Begusarai News : भीषण गर्मी की वजह से अस्पताल में बढ़े मरीज

भीषण गर्मी के चलते आमजनों का बुरा हाल हो रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो कर सदर अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पंजीयन काउंटर से लेकर डॉक्टर के चेंबर तक लंबी लाइनें लग रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 17, 2025 10:54 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह से लू वाली हवा के साथ ही धूप की कड़कड़ाहट बढ़ गयी. मौसम विज्ञान विभाग ने लू वाली हवा व हाइ तापमान होने के संकेत दिये थे, जिसका असर अब साफ जिले में देखा जा रहा है. सुबह के 7 बजे से ही ऐसी कड़कड़ाहट धूप होती है कि लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. जरूरी कार्य से भी बाहर निकलने वाले लोग घर से निकलने में कतरा रहे हैं और शाम होने का इंतजार कर रहे हैं. भीषण गर्मी के चलते आमजनों का बुरा हाल हो रहा है. गर्मी के कारण लोग बीमार हो कर सदर अस्पताल की तरफ रुख कर रहे हैं. जिस वजह से सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए पंजीयन काउंटर से लेकर डॉक्टर के चेंबर तक लंबी लाइनें लग रही है. मंगलवार को दोपहर 2 बजे तक करीब साढ़े 8 सौ लोगों ने इलाज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. वहीं अगर पिछले एक सप्ताह का रिकॉर्ड देखें तो सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन 08 सौ से अधिक मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इनमें से अत्यधिक सर्दी,खांसी के मरीज होते हैं. सदर अस्पताल में पूर्व के दिनों में रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो डाटा एंट्री ऑपरेटरों के द्वारा मरीजों का नाम पंजीकृत किया जाता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से मरीजों की भीड़ को देखते हुये एक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मरीजों के पंजीयन के लिये लगाया गया है. ताकि मरीजों को लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा दिया जाये, जबकि इसके विपरीत दवा काउंटर की स्थिति जस की तस है. एक ही दवाई काउंटर होने के चलते यहां मरीजों की लाइनें लगी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है